देशभक्ति गीत मेरे प्यारे वतन खाते है कसम देशभक्ति गीत
गायक – सुभाष जी चौधरी।
तर्ज – मेरे रश्के कमर।
मेरे प्यारे वतन,
खाते है कसम,
तेरे कदमो में जां तक,
लुटा जाएंगे,
मेरे प्यारें वतन,
खाते है कसम,
तेरे कदमो में जां तक,
लुटा जाएंगे,
सीने पर गोलियां,
तेरे ख़ातिर तो हम,
हँसते हँसते,
खुशी से ही खा जाएँगे,
मेरे प्यारें वतन।।
फोड़ देंगे वो हर आँख,
दुश्मन की हम,
आंख नफरत से तुझको,
जो देखे सनम,
मौत भी तेरे सेवा में,
आ जाये तो,
मुस्कुराकर गले से,
लगा जाएंगे,
मेरे प्यारें वतन,
खाते है कसम,
तेरे कदमो में जां तक,
लुटा जाएंगे,
मेरे प्यारें वतन।।
जब तलक सांस,
चलती रहेगी मेरी,
दाग दामन में तेरे,
लगेगी नही,
जब जरूरत पड़ेगी,
हमारी तुझे,
बांध सर पे कफ़न,
अपने आ जाएंगे,
मेरे प्यारें वतन,
खाते है कसम,
तेरे कदमो में जां तक,
लुटा जाएंगे,
मेरे प्यारें वतन।।
मेरे प्यारे वतन,
खाते है कसम,
तेरे कदमो में जां तक,
लुटा जाएंगे,
सीने पर गोलियां,
तेरे ख़ातिर तो हम,
हँसते हँसते,
खुशी से ही खा जाएँगे,
मेरे प्यारें वतन।।
- सलाम शहीदों को जो खो गए देशभक्ति गीत लिरिक्स
- हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार लिरिक्स
- हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी देशभक्ति गीत लिरिक्स
- होठों पे सच्चाई रहती है जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है लिरिक्स