मेरे जीवन का रखवाला
सांवरिया खाटू वाला
मैंने जब जब खाई ठोकर
मुझको सम्भालने वाला
मैं तो पल पल पल पल
श्याम तेरे गुण गाता हूँ
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।
फिल्मी तर्ज भजन : तेरी आंख्या को यो।
जब से दीदार किया है
मन हो गया श्याम दीवाना
दातार तेरे चरणों में
जब से मिल गया ठिकाना
तेरी किरपा देख मैं फुला नही समाता हूँ
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।
देखे है देव हज़ारो
नही ऐसा देव निराला
जहाँ भरे हुए भंडारे
नही लगता चाबी ताला
लूटति है दया अपार लूट नही पाता हूं
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।
मैं अब तक भटक रहा था
दुनिया की रंग रलियों में
अब तो मन अटक गया है
तेरे खाटू की गलियों में
भक्तो का मेला देख देख हर्षाता हूँ
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।
अर्जी है श्याम रितिक की
मन को मगरूर ना करना
नादान किशन बृजवासी
चरणों से दूर ना करना
तेरा बन जाऊं बस इतना ही चाहता हूँ
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।
मेरे जीवन का रखवाला
सांवरिया खाटू वाला
मैंने जब जब खाई ठोकर
मुझको सम्भालने वाला
मैं तो पल पल पल पल
श्याम तेरे गुण गाता हूँ
खाटू में जाकर मैं पागल हो जाता हूँ।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- तेरी कैसी मुझसे यारी तू दाता मैं भिखारी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- कृपा कर दो कृपासिंधु ये सेवक द्वार आया है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- भक्तों के हर दर्द को अपना समझे सांवरा मेरा सांवरा श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- याद करता हूँ तुमको कन्हैया हम पे कर दो कृपा सांवरिया
- हो गया अब मुझे श्याम पे ऐतबार भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जलवा हमारे श्याम का खाटू में जाके देखिये भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स