मेरे गम को वो आ मिटाएगा
श्याम मेरा आएगा।।
फिल्मी तर्ज भजन : धीरे धीरे प्यार को।
देखेगा जहाँ सारा
संवरेगा जनम सारा
जिंदगी में ना रहेगी
थोड़ी भी कमी
सारी कमियों को वो भर जाएगा
श्याम मेरा आएगा
मेरें गम को वो आ मिटाएगा
श्याम मेरा आएगा।।
श्याम पे भरोसा है
इसने पाला पोसा है
साँस भी मेरी ये
कर्जदार श्याम की
आया था वो फिर से आएगा
श्याम मेरा आएगा
मेरें गम को वो आ मिटाएगा
श्याम मेरा आएगा।।
श्याम का दिया तन है
श्याम ही बसा मन है
श्याम की ही आस में
जीता हूँ हर घड़ी
गोलू तकदीर वो बनाएगा
श्याम मेरा आएगा
मेरें गम को वो आ मिटाएगा
श्याम मेरा आएगा।।
मेरे गम को वो आ मिटाएगा
श्याम मेरा आएगा।।
- जिसके ऊपर श्याम तुम्हारी मोरछड़ी लहराए भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- गोकुल में देखो वृंदावन में देखो भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- याद आ रही है खाटू श्याम भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- एहसान बड़ा है मुझ पर मेरे सरकार का भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- तेरी मोरछड़ी से सांवरे दुःख दूर हो गए भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- देना हो तो दे दे सांवरे क्यों ज्यादा तरसावे से भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- ओ सांवरे सारे सहारे छूटे जाये मेरा सहारा है तू भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- कितने गिनाऊँ एहसान तूने किस्मत बदल दी मेरी सांवरे