मेरे कान्हा में वो जादू है
जो भी एक झलक पाता है
एक पल भी ना वो रह पाता
बिन डोर खींचा आता है
बिन डोर खींचा आता है
मेरे कान्हा में वो जादू है।।
तुझको मंदिर में ढूंढा
तुझको महफ़िल में ढूंढा
तुझ बिन ये जग है सूना
कान्हा कहां तेरा है ठिकाना
हस के कान्हा ने बोला
अपना भेद वहां खोला
जिसने आंखो को खोला
तेरे दिल में ही रहते हैं कान्हा
जो भी मन से मुझको ध्याए
वो मुझको पा जाता है
वो मुझको पा जाता है
मेरे कान्हा में वो जादू है।।
आंखो में तेरी सूरत
दिल में है तेरी मूरत
मुझको दे दे इतना हक
कान्हा करता रहूं तेरी सेवा
समझो आंखो की भाषा
इनको है तुझसे आशा
दिल तेरे दर्शन का प्यासा
कान्हा भक्तो ने तुझको पुकारा
आंखो से आंसू बहते हैं
मै रोक नहीं पाता हूं
मै रोक नहीं पाता हूं
मेरे कान्हा में वो जादू है।।
मेरे कान्हा में वो जादू है
जो भी एक झलक पाता है
एक पल भी ना वो रह पाता
बिन डोर खींचा आता है
बिन डोर खींचा आता है
मेरे कान्हा में वो जादू है।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- मैं अपना किसे बनाऊं तुझे देखने के बाद भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- देखूँ तेरी बाट अटर चढ़के श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दुनियाँ मैं खा के ठोकर आया हुँ तेरे द्वारे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- म्हारे आंगणिये पधारो श्याम खाटू रा धणी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरो मन ले गयो नन्द कुमार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मंदिर को सजाया तेरे वास्ते श्याम आ जाओ ना
- नैणा नीचा करले श्याम से भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरा स्वामी सांवरिया मैं तो उनकी बावरिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स