Bollywood songs lyrics.
Meri Zindagi Hai Tu Song Lyrics Description From Movie- Satyameva Jayate 2
Lyrics Title: Meri Zindagi Hai Tu
Movie: Satyameva Jayate 2
Singers: Jubin Nautiyal, Neeti Mohan
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Rochak Kohli
Music Company: T-Series.
मेरी ज़िन्दगी है तू Meri Zindagi Hai Tu Song Lyrics In Hindi:
ये नज़र भी अजीब थी
इसे देखे थे मंजर सभी
देख के तुझे इक दफा
फिर किसी को ना देखा कभी
मेरा पहेला जूनून
तू मेरा पहेला जूनून
इश्क आखिरी है तू
मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू
गम है या खुशी है तू
मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू
हाँ हाँ हाँ हो
कभी ना बिछड़ने के वास्ते ही
तुझसे जुड़े हैं हाथ मेरे
साया भी मेरा जहां साथ छोड़े
वहां भी तू रहेना साथ मेरे
सच कहूं तेरे नाम पे
दिल धड़कता है ये आज भी
हो देख के तुझे इक दफा
फिर किसी को ना देखा कभी
शाम है सुकून की
तू शाम है सुकून की
चैन की घड़ी है तू
हाल ऐसा है मेरा
आज भी इश्क तेरा
रात सारी जगाये मुझे
कोई मेरे सिवा जो
पास आए तेरे तो
बेकरारी सताए मुझे
जलता है ये दिल मेरा
ओ यारा जितनी दफा
चांद देखती है तू
मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू
हो हो हो…
Satyameva Jayate 2 Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Meri Zindagi Hai Tu: