मेरी विनती सुनो सांवरे श्याम जी,
वर्ना जाके कचहरी अपील करूँगा,
हार जाओगे अपना मुकदमा प्रभु,
राधा रानी को अपना वकील करूँगा,
मेरी विनती सुनो साँवरे श्याम जी।।
चतुर पंडित से नोटिस निकलवाऊंगा,
श्याम वल्द वासुदेव को भिजवाऊंगा,
पता लिखकर के गोकुल का डालूं प्रभु,
दर्शन पाना है ऐसी मैं डील करूँगा,
मेरी विनती सुनो साँवरे श्याम जी।।
पेशकार को प्रेम प्रीत घुस देकर,
चितचोर मोहन को पेश करवाऊंगा,
बात होगी सबूतों की सुनलो प्रभु,
पुराण वेदों की सारी दलील रखूँगा,
मेरी विनती सुनो साँवरे श्याम जी।।
राधा रानी ने मारा ऐसा दाव रे,
जज भी तुम ही हो मुजरिम गवाह सांवरे,
करो भक्तो की भक्ति का फैसला प्रभु,
अपने भक्तो की भक्ति से फील करूँगा,
मेरी विनती सुनो साँवरे श्याम जी।।
मेरी विनती सुनो सांवरे श्याम जी,
वर्ना जाके कचहरी अपील करूँगा,
हार जाओगे अपना मुकदमा प्रभु,
राधा रानी को अपना वकील करूँगा,
मेरी विनती सुनो साँवरे श्याम जी।।
- तूने मेरा नसीबा बनाया कि सांवरा कमाल करता कृष्ण भजन लिरिक्स
- काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले श्री कृष्ण भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- थाने बनड़ो बणायो रे थारो होयो गजब श्रृंगार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाँके बिहारी की बाँसुरी बाँकी श्री रविंद्र जैन भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम खता क्या मेरी है संजय मित्तल भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खूब है तेरा मुझपे अहसान सांवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- एक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है संजय मित्तल भजन
- मुझे श्याम तेरी दरकार है खाटु श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ओ श्याम जी पड़ा रहने दे अपनी शरण में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स