साईं बाबा भजन मेरी विनती यही है साईं देवा कृपा बरसाए रखना लिरिक्स
स्वर – राकेश काला।
तर्ज – मेरी विनती यही है राधा रानी।
मेरी विनती यही है साईं देवा,
कृपा बरसाए रखना,
कृपा बरसाए रखना, हे साईं देवा,
कृपा बरसाए रखना, हे सद्गुरु देवा,
दया बरसाए रखना,
कलयुग घनघोर है छाया,
शरण तू लगाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।
छोड़ दुनिया के सारे झूठे नाते,
साईं मैं तेरे द्वार आ गया,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
दया तू बनाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।
तुम लेके रूप फकीरी,
शिर्डी में आए साईं,
नीम तले तूने डाला है डेरा,
दुखड़े तू मिटाए रखना,
दया तू बनाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।
हे योगीराज राजाधिराजा,
तुम सच्चीदानंदा हो,
भक्तो के सिरों पे साईं देवा,
तू हाथ लगाए रखना,
दया तू बनाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।
मेरी विनती यही है साईं देवा,
कृपा बरसाए रखना,
कृपा बरसाए रखना, हे साईं देवा,
कृपा बरसाए रखना, हे सद्गुरु देवा,
दया बरसाए रखना,
कलयुग घनघोर है छाया,
शरण तू लगाए रखना,
कृपा बरसाए रखना।।
- मेरे साईं की अद्भुत है माया देखो पानी से दीप जलाया लिरिक्स
- साईं तेरी शिर्डी को मेरा प्रणाम साईं की पावन की भूमि को
- साईं बेड़ा पार करदो हिंदी लिरिक्स
- दीवाना तेरा आया बाबा तेरी शिर्डी में भजन लिरिक्स
- मनुष जनम अनमोल रे मिट्टी मे ना रोल रे भजन लिरिक्स