मेरी लाज बचाई
बिछड़े कभी ना हम
बस तेरे दर से
दया का हाथ रहे
इस दास के सर पे।
जब भी मैं हारा
आके कन्हाई मेरी लाज बचाईं
दुःख की घडी में
पोंछ के आंसू मेरी लाज बचाईं
दया तूने मोपे मेरे श्याम दिखाई
मेरी लाज बचाईं।।
फिल्मी तर्ज भजन : लम्बी जुदाई।
गर्दिश में अपनों ने
मुखड़ा जो मोड़ा
तूने ही थामा मेरा
हाथ ना छोड़ा
कसके यूँ तूने मेरी पकड़ी कलाई
मेरी लाज बचाईं।।
भूल ना पाऊं मेरा
गुजरा ज़माना
तूने शरण में बाबा
दिया था ठिकाना
जीवन जियूं मैं कैसे कला ये सिखाई
मेरी लाज बचाईं।।
गिन भी ना पाऊं दानी
उपकार तेरे
दुखड़े मिटाये तूने
हर बार मेरे
मोर की छड़ी मेरे सर पे घुमाई
मेरी लाज बचाईं।।
शब्दों में कर ना पाऊं
शुक्राना तेरा
आंसू ये हर्ष के हैं
नज़राना तेरा
आंसुओं पे मेरे तूने दया जो दिखाई
मेरी लाज बचाईं।।
जब भी मैं हारा
आके कन्हैया मेरी लाज बचाई
दुःख की घडी में
पोंछ के आंसू मेरी लाज बचाईं
दया तूने मोपे मेरे श्याम दिखाई
मेरी लाज बचाईं।।
- सिलसिला खाटू में बाबा आने का टूटे नहीं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी सांसे प्रभु जब तक होंगी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- old krishna bhajan lyrics hindi
- साँवरे की सेवा में जो भी रम जाते है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाबा तू परीक्षा मत ले मैं थक गया देते भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- गोविंदा गोपाला मुरली मनोहर नंदलाला भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ठाकरी सी लागी थारी चाकरी या लागी जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स