दुर्गा माँ भजन मेरी मैया सुनती पुकार माता भजन लिरिक्स
गायक – नरेंद्र सहगल जी।
तर्ज – पग पग दिप जलाए।
मेरी मैया सुनती पुकार,
कोई जब राह ना पाए,
तेरे दर आए,
के चरणों में शीश झुकाए,
मेरी मैया सुनती पुकार,
मेरी मईया सुनती पुकार।।
तेरे दर का यही है दस्तूर,
मुँह माँगा है मिलता ज़रूर,
नाम तेरा जप ले तो,
सब दुख दूर,
कोई काहे ठोकर खाए,
तेरे दर आए,
के चरणों में शीश झुकाए,
मेरी मईया सुनती पुकार,
मेरी मईया सुनती पुकार।।
मैया जी तेरे कई रूप हज़ार,
जानता है ये सार संसार,
पल में है करती,
तू दुष्टो का संहार,
कोई जब दर्शन पाए,
तेरे दर आए,
के चरणों में शीश झुकाए,
मेरी मईया सुनती पुकार,
मेरी मईया सुनती पुकार।।
मोह माया का सारा ही जहान,
दुनिया में हर कोई परेशान,
शरण तेरी जो रहता,
वही है इंसान,
‘सहगल’ भजन ये गाए,
तेरे दर आए,
के चरणों में शीश झुकाए,
मेरी मईया सुनती पुकार,
मेरी मईया सुनती पुकार।।
कोई जब राह ना पाए,
तेरे दर आए,
के चरणों में शीश झुकाए,
मेरी मईया सुनती पुकार,
मेरी मईया सुनती पुकार।।
- ओ मैया पास मेरे रहना दूर जाना नहीं भजन लिरिक्स
- आ जाओ अम्बे मैया मेरे मकान में भजन लिरिक्स
- शेरावाली दा चोला सुहा लाल लाल माँ नु प्यारा लागे लिरिक्स
- जगदाती पहाड़ों वाली माँ मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ लिरिक्स
- माँ के रहते भक्त कभी रो नहीं सकता भजन लिरिक्स
- सोई किस्मत को बनाना माँ अम्बे का काम है भजन लिरिक्स