दुर्गा माँ भजन मेरी माँ बन गई हो तुम माता भजन लिरिक्स
गायक – धीरज कान्त जी।
तर्ज – जो मेरी रूह को।
मेरी माँ बन गई हो तुम,
जो मेरे राह में छींट दे रौशनी,
वो दिया बन गई हो तुम,
मेरी मां बन गई हो तुम,
मेरी मां बन गई हो तुम।।
मैया तेरे बिना स्वर्ग शमशान है,
तू जहाँ पर हो माँ वहां सम्मान है,
जो ममता दे वो करुणामई,
दास्ताँ बन गई हो तुम,
मेरी मां बन गई हो तुम,
मेरी मां बन गई हो तुम।।
दे मुझे ज्ञान माँ ध्यान तेरा करूँ,
जिंदगी भर तेरे ही शरण में रहूं,
जो सभी जिव में प्राण दे स्वास दे,
वो हवा बन गई हो तुम,
मेरी मां बन गई हो तुम,
मेरी मां बन गई हो तुम।।
जो मेरे राह में छींट दे रौशनी,
वो दिया बन गई हो तुम,
मेरी माँ बन गई हो तुम,
मेरी मां बन गई हो तुम।।
- ओ पालनहारी ओ मैया प्यारी भजन लिरिक्स
- दरश को प्यासे है मैया मेरे नैन भजन लिरिक्स
- माँ संतोषी दरबार मैया आ जाओ एक बार लिरिक्स
- वीणा वाली माँ शारदे वीणा तुम बजा देना भजन लिरिक्स