जैन भजन मेरी भक्ति तू मेरी शक्ति तू जैन भजन लिरिक्स
गायक – दिनेश जैन एडवोकेट
तर्ज – हर करम अपना करेंगे।
मेरी भक्ति तू मेरी शक्ति तू,
मैं कुछ भी नही,
प्रभु सब कुछ तू,
है मेरे प्रभु आदि जिनेश्वर,
है प्रभु मेरे आदिनाथ,
पूजा भक्ति हम करेंगे,
मन मे भक्ति भाव लिए।।
श्वेताम्बर हो या हो दिगम्बर,
हम जैनी बस जैन है,
हम तो है अनुयायी प्रभु श्री,
आदिनाथ महावीर के,
हम करेंगे खूब भक्ति,
और भजन मन जोड़ के,
पूजा भक्ति हम करेंगे,
मन मे भक्ति भाव लिए।।
हम में है भक्ति हम में ही शक्ति,
हमसे ही कल्याण है,
जैन हम और जैन तुम हो,
महावीर की संतान है,
हम बनेंगे एक शक्ति,
पंथ भेद को छोड़ के,
पूजा भक्ति हम करेंगे,
मन मे भक्ति भाव लिए।।
मेरी भक्ति तू मेरी शक्ति तू,
मैं कुछ भी नही,
प्रभु सब कुछ तू,
है मेरे प्रभु आदि जिनेश्वर,
है प्रभु मेरे आदिनाथ,
पूजा भक्ति हम करेंगे,
मन मे भक्ति भाव लिए।।
- स्वर्ग से प्यारा है गुरु का द्वारा है शांति गुरुदेव भजन लिरिक्स
- भेरू तेरा मुझको पैगाम आ गया भक्तो की टोली ले नाकोड़ा आ गया
- हे शंखेश्वर पारस नाथ रखदो प्रभु मेरे सिर पर हाथ लिरिक्स
- तुलसी सुमर संसार सार दे आचार्य श्री तुलसी भजन
- कभी तो ये बाबा साथी बन जाता है जैन भजन लिरिक्स