मेरी पहुँच बहुत है ऊंची
मुझ पर है कृपा प्रभु की
सेठो का सेठ निराला
मेरे साथ है खाटू वाला
जब तक है सहारा
श्याम धणी मुझको तेरा
कोई बाल नही बांका
कर सकता है मेरा
मेरी पहुँच बहुत है ऊंची।।
फिल्मी तर्ज भजन : तेरी आंख्या को यो काजल।
कोई टाटा कोई बिरला
कोई होगा अंबानी
पर अपणा तो श्याम धणी
जिसका न कोई सानी
जब साथ है तू सांवरियां
सुख चैन की निन्दर आवे
कोई चिंता फिकर उदासी
नजदीक न आने पावे
जब तक है सहारा
श्याम धणी मुझको तेरा
कोई बाल नही बांका
कर सकता है मेरा
मेरी पहुँच बहुत है ऊंची।।
श्याम के घर में अपणा
यूँ आना जाना है
यूँ ही समझ लो रिश्ता
जन्मो का पुराणा है
जब चाहे पास बुला ले
जब चाहे दूर बिठावे
पर दिल से दिमाग से अपने
इक पल भी ना बिसरावे
जब तक है सहारा
श्याम धणी मुझको तेरा
कोई बाल नही बांका
कर सकता है मेरा
मेरी पहुँच बहुत है ऊंची।।
डूब नहीं सकता मैं
मेरा दिल कहता है
बनकर आप खिवैया
वो अंग संग रहता है
माझी हो जब ऐसा तो
तूफ़ान से फिर क्या डरना
मिलना ते है साहिल का
शिकवा क्या किसी से करना
जब तक है सहारा
श्याम धणी मुझको तेरा
कोई बाल नही बांका
कर सकता है मेरा
मेरी पहुँच बहुत है ऊंची।।
मेरी पहुँच बहुत है ऊंची
मुझ पर है कृपा प्रभु की
सेठो का सेठ निराला
मेरे साथ है खाटू वाला
जब तक है सहारा
श्याम धणी मुझको तेरा
कोई बाल नही बांका
कर सकता है मेरा
मेरी पहुँच बहुत है ऊंची।।
- तू सहारा हारो का है सांवरे खाटू श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- दीवाना हूँ तेरा कान्हा दीवाना हूं तेरा कान्हा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- म्हारा सांवरिया सरकार रम रहा खाटू में भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- krishna bhajan selected lyrics
- सावन का महीना घटायें घनघोर भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- दरश दिखा दो ना कन्हैया भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स