हाथ जोड़ कर करूँ मैं विनती,
सांवरिया सरकार,
मेरी पत राखो लीले के असवार,
मेरी पत राखों लीले के असवार।।
भक्त थारे दरबार भतेरा आवे है,
पूरी करद्यो थासु आस लगावे है,
मिल जाए थारो साथ जो बाबा,
मिल जाए थारो साथ जो बाबा,
नैया होसी पार,
मेरी पत राखों लीले के असवार।।
नदिया का भी होवे श्याम किनारा दो,
थे ही मेरा साथी एक सहारा हो,
थारी कृपा के बिन सांवरिया,
थारी कृपा के बिन सांवरिया,
टाबर है लाचार,
मेरी पत राखों लीले के असवार।।
थारो ही गुणगान कर्म मैं जाणा हाँ,
थाने ही सर्वस्व सांवरा माना हाँ,
‘सचिन’ बणाल्यो म्हाने बाबा,
‘सचिन’ बणाल्यो म्हाने बाबा,
थारो सेवादार,
मेरी पत राखों लीले के असवार।।
हाथ जोड़ कर करूँ मैं विनती,
सांवरिया सरकार,
मेरी पत राखो लीले के असवार,
मेरी पत राखों लीले के असवार।।
- तुम हो प्रभु मेरे और मैं हूँ प्रभु तुम्हारा कृष्ण भजन लिरिक्स
- अगर प्यार तेरे से पाया ना होता भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आओ क़रीब आओ मेरा दिल उदास है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बंसी बजा के मेरी निंदिया चुराई भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- दयालु दया की कर दे नज़र भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- करी गोपाल की सब होई सूरदास जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू का राजा म्हारा श्याम सांवरिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मथुरा में जाकर मनमोहन तुम मुरली बजाना भूल गये कृष्ण भजन लिरिक्स
- वंदना करता रहूं मैं रात दिन श्री नाथ जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो क्या होगा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ना हम किसी के ना कोई हमारा बाबा रसिक पागल भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- Top 10krishna bhajan lyrics
- जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स