collection of Punjabi songs lyrics.
Meri Tarah Song Lyrics Description From Album- Jubin Nautiyal
Lyrics Title: Meri Tarah
Singers: Jubin Nautiyal, Payal Dev
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Payal Dev
Music Company: T-Series.
मेरी तरह Meri Tarah Song Lyrics In Hindi:
कौन है वो दुनिया में जो
तुझे मुझसे बढ़कर चाहने लगा
जिसके लिए तू हाथ मेरा
एक पल में छोड़ के जाने लगा
कौन है वो दुनिया में जो
तुझे मुझसे बढ़कर चाहने लगा
जिसके लिए तू हाथ मेरा
एक पल में छोड़ के जाने लगा
तू सोच समझ कर चाहो उसे
एक दिन मुझसे मिलवाओ उसे
मैं भी तो देखूँ
प्यार में वो क्या कर सकता है
क्या वो जो भी केहता है
वो सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझ पर
हस्सके मर सकता है
क्या वो जो भी केहता है
वो सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझ पर
हस्सके मर सकता है
हस्सके मर सकता है
बहोत फर्क होता है
यूं साथ मुस्कुराने में
हाथ थामने में और
ज़िन्दगी बिताने में
जीने मरने की बातें
करके भूल जाते हैं
क्या किसी का जाए झूठे
ख्वाब सा दिखाने में
तुम गलियों में अपनी बुलाओ ज़रा
मेरे जितने काँटे बिछाओ ज़रा
बिना उफ़ किये क्या इनपे
वो भी गुज़र सकता है
क्या वो जो भी केहता है
वो सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझ पर
हस्सके मर सकता है
क्या वो जो भी केहता है
वो सच में कर सकता है
क्या मेरी तरह वो तुझ पर
हस्सके मर सकता है
अब याद रखेगा कौन किसे
ये वक़्त को तै कर लेने दे
करदे खुशियों की बारिश उस पर
आँख मुझे भर लेने दे
ना शोर हुआ आवाज़ हुई
जब जब दिल सच्चा टूटा है
पूछो सबसे से सबको अपने
चाहने वालों ने लूटा है
ना आस रहे ना साँस रहे
हम भी पत्थर हो जायेंगे
तुम हो जाओगे गैरों के
हम तो खुद के ही ना हो पाएंगे
हो पाएंगे
तेरी धड़कनों के जरिये
मैं भी तो धड़कती हूँ
तुझे कैसे दिल से मेरे
दूर कर सकती हूँ
जैसी भी राहें चाहे
हाँ मैं चल सकती हूँ
तुझे देख कर जीती हूँ
तुझपे मर सकती हूँ
तुझपे मर सकती हूँ
तुझपे मर सकती हूँ
तुझपे मर सकती हूँ
Other Song Lyrics
Official Music Video of Meri Tarah: