मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले।।
तेरे दर से उठ कर जाना नहीं है,
मेरा ओर कोई ठिकाना नहीं है,
है आँखों में आंसू पेरो में छाले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरें हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले।।
भरोसा है तुझपे तेरा आसरा है,
बस तेरा मेरा रिश्ता खरा है,
है मन के काले ये दुनिया वाले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरें हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले।।
नहीं बात मेरी तेरी बात भी है,
जुड़ा नाम मेरा तेरे साथ भी है,
संदीप को तू शरण में बिठा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरें हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले।।
मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले,
लगा ठोकरे या गले से लगा ले,
मेरी जिंदगी श्याम तेरे हवाले।।
- छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुझसे तो हर रिश्ता श्याम निभाता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तुम्हारी शरण मिल गई सांवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कन्हैया एक नजर जो आज तुझको देखता होगा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जिंदगी संवार दी तुमने हमारी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे खाटू वाले श्याम मेरे सांवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाजी बाजी रे बांसुरी मनमोहन की बाजी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम सांवरे ओ मेरे श्याम सांवरे उमा लहरी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- नखरारौ सांवरियो तुझे तेरे दास बुलाते है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरे दरबार की चाकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स