मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है,
हमारे घर श्याम आए है।।
मेरे जैसा कोई नही,
आज संसार में,
आज संसार में,
बड़ा ही आनंद मिला,
संवारे के प्यार में,
संवारे के प्यार में,
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये तराना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है,
हमारे घर श्याम आए है।।
भाग्य मेरे जाग उठे,
दया हुई श्याम की,
दया हुई श्याम की,
आज मुझे खुशी मिली,
सांवरे के नाम की,
संवारे के नाम की,
मैं तो सबको चाहू बताना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है,
हमारे घर श्याम आए है।।
मेरी जो तमन्ना थी,
पूरी हुई आज है,
पूरी हुई आज है,
सांवरे के नाम की,
ख़ुशी मिली आज है
ख़ुशी मिली आज है
तेरे नाम का दीवाना ये जमाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है,
हमारे घर श्याम आए है।।
मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
हमारे घर श्याम आए है,
हमारे घर श्याम आए है।।
- खाटु वाले का ये दरबार है लख्खा जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- सांवली सूरत जो तेरी देखि दीवाना तेरा मैं हो गया
- आओगे जब तुम ओ सांवरा दिल की बातें करेंगे कृष्ण भजन लिरिक्स
- मोर पंख वाला मिल गया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लौट के आजा नंद के दुलारे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- devta krishna bhajan lyrics hindi
- सेठा में सेठ है न्यारो म्हारो सांवरियो है मतवालो कृष्ण भजन लिरिक्स
- आई सावन की मस्त बहार मनवा झूम रहयो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- झूला राधे को कान्हा झुलाये भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- नंबर वन मेरे श्याम की सरकार है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मजे में मेरी कट रही ज़िन्दगी है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स