मेरी इस ज़माने में,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते,
किनारे पे मेरी,
कश्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
हम थक गए थे,
भटकते भटकते,
गिरे जा रहे थे,
संभलते संभलते,
उठने की मुझमे,
शक्ति न होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।
मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
संकट भी आए,
हमें है डराए,
भरोसा हमारा,
हमें है जिताए,
मेरे दिल में तेरी,
भक्ति ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।
मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
कहने को तो है,
सबकुछ हमारा,
मगर सच है ये है,
सबकुछ तुम्हरा,
किस्मत भी इतनी,
अच्छी न होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।
मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
कहता है मोहित,
धन्यवाद तेरा,
तुमसे ही जीवन,
आबाद मेरा,
खुशियां भी इतनी,
सस्ती न होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।
मेरी इस ज़माने मे,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
मेरी इस ज़माने में,
हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते,
किनारे पे मेरी,
कश्ती ना होती,
अगर तुम ना होते,
अगर तुम ना होते।।
- मुझे खाटू में ही बस जाने दो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लिखने वाले तू लिख दे किस्मत में तेरा प्यार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- होली आई होली आई मस्ती लाई मस्ती लाई कृष्ण भजन लिरिक्स
- छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- फागुण का मेला आता है हर साल आके चला जाता है
- तेरा नाम लिया तुझे मान लिया अब कर दो बेडा पार
- vrindavan ke krishna bhajan lyrics hindi
- ऐ मेरे श्याम दौड़ के आजा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स