मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।
मुझको जो भी मिला है तुझी से मिला,
तेरी किरपा है मुझपे कन्हैया,
मुझको जो भी मिला है तुझी से मिला,
तेरी किरपा है मुझपे कन्हैया,
जन्मो जन्मो तलक ना भुलाऊ तुम्हे,
ऐसा वर दो ओ बंशी बजैया,
बंशी बजैया,
प्यार प्रेम की ये डोर नही तोडना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।
आखिरी साँस तक हम तुम्हारे रहे,
बन के रहना प्रभु तुम हमारे,
आखिरी साँस तक हम तुम्हारे रहे,
बन के रहना प्रभु तुम हमारे,
भूल से भी कोई भूल हमसे जो हो,
माफ़ कर देना भगवन हमारे,
भगवन हमारे,
प्रीत के धागे हमसे नही तोडना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।
मेरे दिल की ख़ुशी मेरा अरमान तू,
बस तू ही तू मै देखूँ जहा रे,
मेरे दिल की ख़ुशी मेरा अरमान तू,
बस तू ही तू मै देखूँ जहा रे,
लहरी गुणगान तू मेरी आराधना,
तुझको मैं छोड़ जाऊँ कहाँ रे,
जाऊँ कहाँ रे,
चाहे जो भी हो ये रिश्ता नही तोडना,
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।
मेरा हाथ सांवरे नही छोड़ना,
ज़माने में तेरे सिवा कोई और ना।।
- घुस गया तेरे घर मे चोर है किशन कन्हैया भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- दुष्टो का मैया तुमने संहार किया है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- जागो जागो शेरोवाली जागो मैहरावाली सवेरा हो गया है फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- ये मां अंजनी का लाला है देव बड़ा बलवाला भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- साँवरिया आ रे ओ नानी आंसुड़ा ढलकाये संजू शर्मा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- छोटे से टूटे से इस घर में आये है बालाजी भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तेरे होते हुए रोये अंखिया मेरी संजू शर्मा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- प्रेम से भावो से कन्हैया तोल देंगे हम संजू शर्मा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- दूल्हा उज्जैनी वाला पहने है मुंड की माला फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स