मेरा मन जाए जहाँ,
रूप वहाँ तेरा हो,
जहाँ हो चरण तेरे,
जहाँ हो चरण तेरे,
सर वहाँ मेरा हो,
मेरा मन जाये जहाँ,
रूप वहाँ तेरा हो।।
दास मैं तुम्हारा हूँ,
इतनी दया कर दो,
दास मैं तुम्हारा हूँ,
इतनी दया कर दो,
मेरे मन मंदिर में,
आप का बसेरा हो,
मेरा मन जाये जहाँ,
रूप वहाँ तेरा हो।।
जीवन में बुराई की,
कांटे ही उगाए है,
जीवन में बुराई की,
कांटे ही उगाए है,
दिल के किसी कोने में,
नेकी का भी डेरा हो,
मेरा मन जाये जहाँ,
रूप वहाँ तेरा हो।।
गम के महासागर से,
पार हुआ है वो ही,
गम के महासागर से,
पार हुआ है वो ही,
‘गजेसिंह’ जिसने भी,
श्याम नाम टेरा हो,
मेरा मन जाये जहाँ,
रूप वहाँ तेरा हो।।
मेरा मन जाए जहाँ,
रूप वहाँ तेरा हो,
जहाँ हो चरण तेरे,
जहाँ हो चरण तेरे,
सर वहाँ मेरा हो,
मेरा मन जाये जहाँ,
रूप वहाँ तेरा हो।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है हिंदी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- नजर ना लग जाये भजन कजरारे मोटे मोटे तेरे नैन
- जब भी नैन मूंदो जब भी नैन खोलो हिंदी भजन
- मुकुट सिर मोर का मेरे चित चोर का भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आजा कलयुग में लेके अवतार ओ गोविन्द भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मोहे रंग दे श्याम तेरे रंग में मोहे रंग दे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू में बैठा प्यारा सांवरा मंद मंद मुस्काए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- फागण आया है संदेसा लाया है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स