मेरा बाबा कितना प्यारा है
ये प्यार तो हमसे करता है
झोली खुशियों से हम सबकी
झोली खुशियों से हम सबकी
मेरा श्याम दयालु भरता है
ओ मेरे बाबा ओ श्याम बाबा
ओ मेरे बाबा ओ श्याम बाबा।।
फिल्मी तर्ज भजन : मेरा दिल भी कितना पागल।
तेरी ग्यारस जब जब आती है
मुझे तेरी याद सताती है
तेरी ग्यारस जब जब आती है
मुझे तेरी याद सताती है
तेरे दर्शन करने को बाबा
खाटू नगरी बुलाती है
ओ मेरे बाबा ओ श्याम बाबा
ओ मेरे बाबा ओ श्याम बाबा।।
जब भी मैं खाटू आता हूँ
झोली भर कर ले जाता हूँ
जब भी मैं खाटू आता हूँ
झोली भर कर ले जाता हूँ
नादान हूँ मैं तेरा बालक हूँ
तेरे जोर पर मैं इतराता हूँ
ओ मेरे बाबा ओ श्याम बाबा
ओ मेरे बाबा ओ श्याम बाबा।।
खाटू से वापस आने को
मेरा मन बाबा नहीं करता है
खाटू से वापस आने को
मेरा मन बाबा नहीं करता है
जय कौशिक तेरा प्रेमी है
तेरी ही बातें लिखता है
ओ मेरे बाबा ओ श्याम बाबा
ओ मेरे बाबा ओ श्याम बाबा।।
मेरा बाबा कितना प्यारा है
ये प्यार तो हमसे करता है
झोली खुशियों से हम सबकी
झोली खुशियों से हम सबकी
मेरा श्याम दयालु भरता है
ओ मेरे बाबा ओ श्याम बाबा
ओ मेरे बाबा ओ श्याम बाबा।।
- दे दे श्याम धूल चरणन की भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी
- मीठे मीठे सपने देके भाग गया सब लेके भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- अपने भक्त की आँख में आंसू देख ना पाते है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- म्हाने हिचक्या आवे जी श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स