Bollywood songs lyrics.
Mera Piya Ghar Aaya Song Lyrics Description From Movie- Yaraana
Lyrics Title: Mera Piya Ghar Aaya
Movie: Yaraana
Singers: Kavita Krishnamurthy
Lyrics: Maya Govind
Music: Anu Malik
Music Company: Zee.
मेरा पिया घर आया Mera Piya Ghar Aaya Song Lyrics In Hindi:
लाया बारात लाया
घूंघटा उठाने आया
अपना बनाने आया वो
चंदा भी साथ लाया
तारे भी साथ लाया
पागल बनाने आया वो
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
हूँ मेरी पायल छनके छन छन
मेरी बिन्दिया चमके छम छम
मेरा कंगना खनके खन खन
मेरा निकला जाए दम दम
दीवानी मैं दीवानी
शर्म को छोड़ दूंगी
मैं अब्ब नाचूँगी इतना
की घुंगरू तोड़ दूंगी
नजर का वार होगा
जिगर के पार होगा
मेरी आँखों के आगे मेरा दिलदार होगा
मेरा कंगना खनके खन खन
मेरा निकला जाए दम दम
लाया बारात लाया
घूंघटा उठाने आया
अपना बनाने आया वो
चंदा भी साथ लाया
तारे भी साथ लाया
पागल बनाने आया वो
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
हो मेरा ढलता जाए आँचल
मेरा बिखर जाए काजल
मुझे लगता है यह पल पल
हो जाउंगी मैं पागल
कभी रूठूँगी उससे
कभी होगी शरारत
कभी कोई गुस्सा उसका
कभी होगी मोहब्बत
लिरिक्सबोगी.कॉम
धड़कता है दिल मेरा
ना जाने क्या करूँ मैं
कुछ होने वाला है जी
ना जाने क्यों दरू मैं
मेरा ढलता जाए आँचल
मेरा बिखरा जाए काजल
लाया बारात लाया
घूंघटा उठाने आया
अपना बनाने आया वो
चंदा भी साथ लाया
तारे भी साथ लाया
पागल बनाने आया वो
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरा पिया घर आया ओ रामजी
मेरा पिया घर आया ओ रामजी.
Mera Piya Ghar Aaya Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mera Piya Ghar Aaya:
Pingback: Bollywood Songs Lyrics For Caption - Fb-site.com