मेरा क्या है कसूर तू बता सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे।।
फिल्मी तर्ज भजन : कर चले हम फ़िदा।
नरसी का तूने भात भरा सांवरे
मेरी बारी क्यों नज़रे चुराने लगा
द्रोपदी की बचाई तूने लाज थी
फर्क अपने बेगाने का होने लगा
दिख गया मुझको तुझमे फरक सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे।
मेरा क्या है कसूर तु बता सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे।।
महाभारत में कैसा करिश्मा किया
बनके सारथि तू रथ को चलाता गया
तेरा चक्कर ही सबको घुमाता रहा
बाल बांका ना अर्जुन का होने दिया
थाम ली तूने हर एक डगर सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे।
मेरा क्या है कसूर तु बता सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे।।
साथ देना तेरा बस यही काम था
तूने अपने को आगे ना आने दिया
सिर कटे जो कभी सिर झुकते नहीं
योद्धा तूने कोई भी ना डटने दिया
फिर क्यों डरपे तेरा चहल सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे।
Lyrics on
मेरा क्या है कसूर तु बता सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे।।
मेरा क्या है कसूर तू बता सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे
मुझे अपने से क्यों किया दूर सांवरे।।
- नए साल की सबसे पहले तुम्हे बधाई डीयर कान्हा हैप्पी न्यू यर
- खाटू वाले सांवरिया तुम बिगड़ी बात बनाते हो भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- खाटू वाला साँवरिया भक्ता की अरज सुनो भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- श्याम ने है सब कुछ दिया अब तो मांगू यही भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- तू लीले चढ़के आजा तेरी बाट उड़िका घड़ी घड़ी श्याम जी भजन लिरिक्स
- जाने कितने दिनों के बाद मुझे तो मेरा सांवरा मिला श्याम जी भजन लिरिक्स