मुश्किल की घड़ियों में
कोई काम न आया है
तेरा नाम लिया दिल से
तू दौड़ा आया है।।
किन शब्दों में बाबा
गुणगान करू तेरा
बिन बोले कर डाला
हर काम प्रभु मेरा
मरुधर में जलधारा
तू बन कर आया है
तेरा नाम लिया दिल से
तू दौड़ा आया है।
मुश्किल की घड़ियो में
कोई काम न आया है
तेरा नाम लिया दिल से
तू दौड़ा आया है।।
हालात बुरे लेकर
तेरी चौखट पर आया
जब लौट के देखा तो
मेरा काम बना पाया
मेरा चेहरा पढ़ करके
मेरा काम बनाया हैं
तेरा नाम लिया दिल से
तू दौड़ा आया है।
मुश्किल की घड़ियो में
कोई काम न आया है
तेरा नाम लिया दिल से
तू दौड़ा आया है।।
जरिया तू बनता है
तुझे देते ना देखा
भगतों की बदल दी है
तूने किस्मत की रेखा
मैं जान गया हूँ ये
तेरा किया कराया हैं
तेरा नाम लिया दिल से
तू दौड़ा आया है।
मुश्किल की घड़ियो में
कोई काम न आया है
तेरा नाम लिया दिल से
तू दौड़ा आया है।।
मुश्किल की घड़ियों में
कोई काम न आया है
तेरा नाम लिया दिल से
तू दौड़ा आया है।।