Bollywood songs lyrics.
Mujhe Haq Hai Song Lyrics Description From Movie- Vivah
Lyrics Title: Mujhe Haq Hai
Movie: Vivah
Singers: Shreya Ghoshal, Udit Narayan
Lyrics: Ravindra Jain
Music: Ravindra Jain
Music Company: Rajshri.
मुझे हक़ है Mujhe Haq Hai Song Lyrics In Hindi:
मुझे हक़ है
तुझको जी भर के मैं देखूँ मुझे हक़ है
बस यूँ ही देखता जाऊँ मुझे हक़ है
पिया, पिया…
पिया, पिया बोले मेरा जिया तुम्हें हक़ है
तुम्हें हक़ है
तुम्हें हक़ है
ढल रही, पिघल रही ये रात धीरे-धीरे
बढ़ रही है प्यार की बात धीरे-धीरे
चूड़ियाँ गुनगुना के क्या कहे सजना
ये चूड़ियाँ गुनगुना के क्या कहे सजना
रात की रात जगाऊँ मुझे हक़ है
चाँद पूनम का चुराऊँ मुझे हक़ है
पिया, पिया…
पिया, पिया बोले मेरा जिया तुम्हें हक़ है
तुम्हें हक़ है
तुम्हें हक़ है
कल सुबह तुझसे मैं दूर चला जाऊँगा
एक पल को भी तुझे भूल नहीं पाऊँगा
ये चेहरा, ये मुस्कान आँखों में भर के
ये चेहरा, ये मुस्कान आँखों में भर के
मैं तेरी याद में तड़पूँ मुझे हक़ है
तुझसे मिलने को मैं तरसूँ मुझे हक़ है
पिया, पिया…
पिया, पिया बोले मेरा जिया तुम्हें हक़ है
तुम्हें हक़ है
तुम्हें हक़ है
मुझे हक़ है
तुम्हें हक़ है
Vivah Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mujhe Haq Hai: