मुझे सब कुछ मिला ऐ मेरे सांवरे,
जिंदगी बन गई खाटू आने के बाद,
मैं क्या था और तुमने बना क्या दिया,
बंदगी मिल गई खाटू आने के बाद,
मुझे सबकुछ मिला ऐ मेरे सांवरे,
जिंदगी बन गई खाटू आने के बाद।।
याद है मुझको दिन वो फटे हाल था,
फूटी कोडी ना थी और मैं कंगाल था,
छोड़ा सबने मगर तूने थामा मुझे,
हर बुलंदी मिली खाटू आने के बाद,
मुझे सबकुछ मिला ऐ मेरे सांवरे,
जिंदगी बन गई खाटू आने के बाद।।
मेरे जीवन में खुशियाँ तमाम आ गई,
आपकी नौकरी दास को भा गई,
मुझे मान मिला सम्मान मिला,
और भक्ति मिली खाटू आने के बाद,
मुझे सबकुछ मिला ऐ मेरे सांवरे,
जिंदगी बन गई खाटू आने के बाद।।
जग मुझसे और मैं जग से अंजान था,
मेरा गुलशन सदा यूँ ही वीरान था,
मेरे अंगना में दो प्यारे फुल खिले,
हर कलि खिल गई खाटू आने के बाद,
मुझे सबकुछ मिला ऐ मेरे सांवरे,
जिंदगी बन गई खाटू आने के बाद।।
गंगा गौरी पे अपनी कृपा कीजिये,
अपने चरणों में सबको जगह दीजिये,
तेरे दर्शन बिना मैं तो पागल हुआ,
अब ना तड़पाइए खाटू आने के बाद,
मुझे सबकुछ मिला ऐ मेरे सांवरे,
जिंदगी बन गई खाटू आने के बाद।।
मुझे सब कुछ मिला ऐ मेरे सांवरे,
जिंदगी बन गई खाटू आने के बाद,
मैं क्या था और तुमने बना क्या दिया,
बंदगी मिल गई खाटू आने के बाद,
मुझे सबकुछ मिला ऐ मेरे सांवरे,
जिंदगी बन गई खाटू आने के बाद।।
- यो पल पल पल पल याद तेरी तडफाती है कृष्ण भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कृष्ण जन्माष्टमी भजन हिंदी में लिखी हुई Krishna Bhagwan
- श्याम दिया ही खाते हम खाटु श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे मुरली मनोहर पिया चुरा दिल मेरा लिया कृष्ण भजन लिरिक्स
- जाके सिर पर हाथ म्हारे श्याम धणी को होवे हैं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- यशोमती नन्दन बृजबर नागर भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जिंदगी की राहों में तू श्याम धुन गाये जा कृष्ण भजन लिरिक्स
- ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हर दिन हर पल मन सांवरिया श्री श्याम श्याम ही कहता है
Pingback: सूनी है गोद मेरी भर दे साँवरिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स - Fb-site.com