मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो
मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो
मेरी नैया ना डूब पाएगी
अपनी नजरो का मुझे एक इशारा दे दो
मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो।।
फिल्मी तर्ज भजन : मेरे मेहबूब क़यामत।
सारे ज़माने में चर्चा तेरी
सब पे रहे बाबा किरपा तेरी
छूटे कभी ना चौखट तेरी
तू अगर साथ है
डर की क्या बात है
कहीं मुझसे रूठ ना जाना
करूँ सेवा ये इजाजत दे दो
मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो
मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो।।
सारे ज़माने से हारा हूँ मैं
तक़दीर का बाबा मारा हूँ मैं
देख मुझे बेसहारा हूँ मैं
तेरा साथ मिले मेरी नाव चले
कहीं तू भी छोड़ ना जाना
मुझे तेरे नाम की दौलत दे दो
मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो
मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो।।
खुशियों से भर दो झोली मेरी
देखेगी दुनिया किरपा तेरी
बोलूंगी सबको बात खरी
जो भी हार गया वो ही पार गया
तेरे गोविन्द ने है माना
कहे निशा हमें शरण ले लो
मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो
मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो।।
मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो
मेरी डूबी हुई नैया को किनारा दे दो
मेरी नैया ना डूब पाएगी
अपनी नजरो का मुझे एक इशारा दे दो
मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो।।
- खाटू री नगरी आवा बाबा श्याम का दर्शन पावा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- बड़ा अच्छा लगता है खाटू आना दिल लगाना भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- गर तू चाहे तो सांवरा मेरा काम हो जाए भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- थारी सांवली सूरत घुंघराला बाल जी ने भावे है सरकार श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- Best Krishna Bhajan Lyrics Hindi
- कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी
- आयी बरसाने वाली है आयी रास रचते है कृष्ण कन्हाई श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- श्री श्याम के चरणों में संसार हमारा है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स