collection of Bollywood songs lyrics.
Mujhe Pyaar Karo Song Lyrics Description From Movie- Tera Jadoo Chal Gayaa
Lyrics Title: Mujhe Pyaar Karo
Movie: Tera Jadoo Chal Gayaa
Singers: Sonu Nigam, Alka yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Ismail Darbar
Music Company: Tips.
मुझे प्यार करो Mujhe Pyaar Karo Song Lyrics In Hindi:
प्यार प्यार प्यार ये प्यार
मैंने तो कहा सौ बार सनम
तुम भी तो कभी इज़हार करो
मैंने तो कहा सौ बार सनम
तुम भी तो कभी इज़हार करो
झूठा ही सही, झूठा ही सही, झूठा ही सही
मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो
मुझे प्यार प्यार प्यार प्यार करो
इक दर्द सा दिल में रहता है इक बार ये हालत होती है
मैंने तो सुना है दुनिया में इक बार मुहब्बत होती है
इक दर्द सा दिल में रहता है इक बार ये हालत होती है
मैंने तो सुना है दुनिया में इक बार मुहब्बत होती है
मैंने तो तुम्हे अपना माना तुम भी तो कभी इकरार करो
झूठा ही सही, झूठा ही सही, झूठा ही सही
मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो
मुझे प्यार प्यार प्यार प्यार करो
प्यार प्यार प्यार ये प्यार
बेचैन किया तूने मुझको दिन रात मैं आहें भरती हो
किसी और की ना चाहत मुझको दिलबर मैं तुझपे मरती हु
बेचैन किया तूने मुझको दिन रात मैं आहें भरती हो
किसी और की ना चाहत मुझको दिलबर मैं तुझपे मरती हु
मैंने तो हामी भर ली है तुम चाहो तो इनकार करो
झूठा ही सही, झूठा ही सही, झूठा ही सही
मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो
मुझे प्यार प्यार प्यार प्यार करो
प्यार प्यार प्यार ये प्यार
Tera Jadoo Chal Gayaa Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mujhe Pyaar Karo: