मुझे दिल से क्यों भुलाया रे
बता दो रे कन्हैया
कसूर मेरा कसूर मेरा
कसूर मेरा कसूर मेरा
मुझे दिल से क्यूँ भुलाया रे।।
फिल्मी तर्ज भजन : बना के क्यों बिगाड़ा रे।
तुमने ने ही तो पहचान मुझे दी
फिर क्यों मुझे भुलाया रे
गलती हुई तो मिलकर बता दो
मुझको क्यों रुलाया रे
टूट गए क्या सारे रिश्ते
बता दो रे कन्हैया
कसूर मेरा कसूर मेरा
कसूर मेरा कसूर मेरा
मुझे दिल से क्यूँ भुलाया रे।।
सारा खेल समय का ही है
मैंने तो तुम पर विश्वास किया
हारे का साथी इसी उम्मीद पर
तुझसे मैंने नाता रखा
फिर क्यों मैं हारा तू क्यों ना सुनता
बता दो रे कन्हैया
कसूर मेरा कसूर मेरा
कसूर मेरा कसूर मेरा
मुझे दिल से क्यूँ भुलाया रे।।
सुरेश पर क्या बीत रही है
क्या तुम इससे अंजान हो
सबकुछ जानकार चुप्पी साधे
क्यों बैठे मेरे श्याम हो
अब तो आओ गले से लगाओ
आ जाओ रे कन्हैया
मुरली वाले बंसी वाले
मुरली वाले बंसी वाले
मुझे दिल से क्यूँ भुलाया रे।।
मुझे दिल से क्यों भुलाया रे
बता दो रे कन्हैया
कसूर मेरा कसूर मेरा
कसूर मेरा कसूर मेरा
मुझे दिल से क्यूँ भुलाया रे।।
- तू ही मंजिल मेरी है और तू सहारा है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- म्हाने राखे म्हारो श्याम हथेली पे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- जाने वाले एक संदेसा श्याम प्रभु से कह देना भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- बाबा रे बाबा खाटूवाला देव बड़ा दिलवाला भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- दुख मिट जाये जीवन का सुख साथ रहता है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- नाता तुम श्याम से जोड़ो श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सुन लो पुकार आया तेरे द्वार श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- वो दिन कभी ना आये बाबा तुम्हे भुला दे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स