राम भजन मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए भजन लिरिक्स
मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए भजन,
आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए।।
चाँद तारे फलक पर दिखे ना दिखे,
मुझ को तेरा नज़ारा सदा चाहिए,
धन दौलत जहाँ की मिले ना मिले,
सतगुरु तेरे चरणों की रज चाहिए॥
यहाँ खुशिया हैं कम, और ज्यादा है गम,
जहाँ देखो वहीँ है देखो भरम ही भरम,
मेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले,
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिए॥
कभी वैराग है, कभी अनुराग है,
यहाँ बदले हैं माली वही बाग़ है,
मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे,
मेरे दिल में बसेरा तेरा चाहिए॥
मेरी धीमी है चाल, और पथ है विशाल,
हर कदम पर मुसीबत अब तू ही संभाल,
पैर मेरे थकें हैं, चले ना चले,
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिए॥
कभी बैराग है, कभी अनुराग है,
जिन्दगी बिन धुंए की अजब आग है,
मान सम्मान जग में मिले ना मिले,
बस कृपा होनी बाबा तेरी चाहिए॥
आसरा इस जहाँ का मिले न मिले,
मुझे तेरा सहारा सदा चाहिए ॥
- श्री रामचन्द्र जी की आरती
- रामचंद्र कह गये सिया से ऐसा कलजुग आएगा भजन लिरिक्स
- जरा धीरे धीरे गाड़ी हांको मेरे राम गाड़ी वाले भजन लिरिक्स
- ओ पापी मन करले भजन मौका मिला है तो करले जतन भजन लिरिक्स
- मेरे राम मुझको देना सहारा कही छूट जाये न दामन तुम्हारा
- उठ खड़ा हो लक्ष्मण भैया जी ना लगे भजन लिरिक्स