Mujhe Kuch Kehna Hai Song Lyrics Description From Movies- Bobby
Lyrics Title: Mujhe Kuch Kehna Hai
Movies: Bobby
Singers: Shailendra Singh, Lata Mangeshkar
Lyrics: Laxmikant-Pyarelal
Music: Anand Bakshi
Music Company: Shemaroo.
मुझे कुछ केहना है Mujhe Kuch Kehna Hai Song Lyrics In Hindi:
मुझे कुछ केहना है
मुझे भी कुछ केहना है
मुझे कुछ केहना है
मुझे भी कुछ केहना है
पेहले तू, पेहले तुम
पेहले तू, पेहले तुम, पेहले तुम
तुम तूम तुम तुम तुम तुम
हम अक्सर कोई लड़की इस हाल में
किसी लड़के से सोलहवें साल में
जो केहती है वो मुझे केहना है
अक्सर कोई लड़का इस हाल में
किसी लड़की से सोलहवें साल में
जो केहता है वो मुझे केहना है
अक्सर कोई लड़की
हाँ अक्सर कोई लड़का
हाँ हाँ अक्सर कोई लड़का इस हाल में
ना आँखों में नींद, ना दिल में करार
येही इंतज़ार, येही इंतज़ार
तेरे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता
सब झूठा लगता है, सच नहीं लगता
ना घर में लगे दिल, ना बाहर कहीं पर
बैठी हूँ कहीं पर, खोयी हूँ कहीं पर
अरे कुछ ना कहूँ, चुप रहूं
मैं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं पर
अब मुश्किल चुप रेहना है
मुझे कुछ केहना है
मुझे भी कुछ केहना है
पेहले तू, पेहले तुम
पेहले तू, पेहले तुम, पेहले तुम
तुम तूम तुम तुम तुम तुम
मुझे रात दिन नहीं और काम
कभी तेरी याद, कभी तेरा नाम
सब रंग दुनिया के फीके लगते हैं
एक तेरे बोल बस मीठे लगते है
लिखे हैं बस तेरे सजदे इस जुबां पर
ज़िंदा हूँ मैं तेरी बस हाँ पर, नहीं पर
अरे कुछ ना कहूँ, चुप रहूं
मैं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं पर
अब मुश्किल चुप रेहना है
मुझे कुछ केहना है
मुझे भी कुछ केहना है
पेहले तू, पेहले तुम
पेहले तू, पेहले तुम, पेहले तुम
तुम तूम तुम तुम तुम तुम
मिले हमको फूल फ़िज़ा से मिले
वहां जा बसे, वहां जा रहे
तुझे मिलने में जहान दर ना हो कोई
पिया के सिवाए दूजा घर ना हो कोई
क्या ऐसी जगह है कोई इस ज़मीन पर
रहने दे बात को यहाँ पर, यहीं पर
अरे कुछ ना कहूँ, चुप रहूं
मैं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं नहीं पर
अब मुश्किल चुप रेहना है
हम अक्सर कोई लड़का इस हाल में
किसी लड़की से सोलहवें साल में
हम अक्सर कोई लड़की इस हाल में
किसी लड़के से सोलहवें साल में
जो केहती
जो केहता है वो मुझे केहना है
अक्सर कोई लड़की
हो अक्सर कोई लड़का
हो अक्सर कोई लड़की इस हाल में
Bobby Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mujhe Kuch Kehna Hai: