Bollywood songs lyrics.
Mujhse Dosti Karoge Title Track Song Lyrics Description From Movie- Mujhse Dosti Karoge
Lyrics Title: Mujhse Dosti Karoge Title Track
Movie: Mujhse Dosti Karoge
Singers: Asha Bhosle, Alka Yagnik, Udit Narayan
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Rahul Sharma
Music Company: YRF.
मुझसे दोस्ती करोगे Mujhse Dosti Karoge Title Track Song Lyrics In Hindi:
हे कह दो के तुम मेरे दिल में रहोगे
कह दो के तुम मुझ से दोस्ती करोगे
कह दो के तुम मेरे दिल में रहोगे
कह दो के तुम मुझ से दोस्ती करोगे
देखूँगी सोचूँगी कल परसों कुछ कहूँगी
हे हे हे हे
कह दो के तुम मेरे दिल में रहोगे
कह दो के तुम मुझ से दोस्ती करोगे
देखूँगी सोचूँगी कल परसों कुछ कहूँगी
ला ल लल्ल लल्ल ला ला ला ला लल्ल लल्ल ला
हम साथी कितने पुराने फिर क्यूँ हैं इतने अन्जाने
क्या रंग लाए ना जाने बचपन के ये दोस्ताने
कब कहाँ क्या खबर जा रुके ये नज़र
अरे क्या पता कौन है किसका यहाँ हमसफ़र
कह दो के तुम मेरे दिल में रहोगे
कह दो के तुम मुझ से दोस्ती करोगे
देखूँगी सोचूँगी कल परसों कुछ कहूँगी
अरे कह दो के तुम मेरे दिल में रहोगे
कह दो के तुम मुझ से दोस्ती करोगे
तुम भी तो हो दोस्त मेरी तुम तो मेरा साथ दे दो
अपनी सहेली का मेरे हाथों में तुम हाथ दे दो
इन्तज़ार इन्तज़ार और क्या है ये प्यार
झूठ ही ये सही कह तो दो एक बार
लो मैने कहा तुम से दोस्ती करूँगी
तुम भी कहो मुझ से दोस्ती करोगे
देखूँगा सोचूँगा ओहो कल परसों कुछ कहूँगा
ऐ मैने कहा तुम से दोस्ती करूँगी
तुम भी कहो मुझ से दोस्ती करोगे
देहकूंगा सोचूँगा कल परसो कुछ कहूंगा
Mujhse Dosti Karoge Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mujhse Dosti Karoge Title Track: