Mujhpe Har Haseena Song Lyrics Description From Movies- Ishq Vishk
Lyrics Title: Mujhpe Har Haseena
Movies: Ishq Vishk
Singers: Alisha Chinai, Sonu Nigam, Kumar Sanu
Lyrics: Sameer
Music: Anu Malik
Music Company: Tips.
मुझपे हर हसीना Mujhpe Har Haseena Song Lyrics In Hindi:
मुझपे हर हसीना
मारती है क्यूँ क्यूँ क्यूँ
केहेती मुझसे क्यूँ आई लव यु
वी लव यू
क्या मेरा चेहरा रोमांटिक है, हाँ है
क्या मेरी ऑंखें आशिकाना है, हाँ है
क्या मेरा चेहरा रोमांटिक है
क्या मेरी ऑंखें आशिक़ाना है
एक दिल है मेरे पास लड़कियां हजार
जी दिल चाहे दिल के टुकड़े कर दूँ सब में बात दूँ
लड़कियों के सामने तू हसीं तो हम भी है जवान
आ इधर से देखले या उधर से देखले
हम भी यार तुम से कम कहा
जो देखे हमको बिजलिया हो गुल
लगो ये हो ना हम से ब्यूटीफुल
जाने जां ये छोड़ना हो जाने भी दे
हास्के चैन चुराती है
सोनी सोनी कुडिया
सारी रात जागती है
सोनी सोनी कुडिया
दिल बड़ा धडकाती है
सोनी सोनी कुडिया
क्यूँ हमें तड़पाती है
सोनी सोनी कुडिया
इस अदा पे इस नजर पे
इस उम्र पे इस कमर पे
मै तो मर जावां
ओ बल्ले बल्ले की करां
ओ बल्ले बल्ले की करां
ओ बल्ले बल्ले की करां
ओ बल्ले बल्ले की करां
हाँ जादू भरी इस नजर का
मैं आशिक़ हूँ जाने जिगर का
ना पूछो ना कैसा मज़ा है
ये दीवानगी का नशा है
पूछे बिना दिल ले लिया
तूने मुझे पागल किया
धड़कन मेरी गाने लगी
देखते देखते हो गया
आई बिलीव इन लव लव
शी बिलीवस इन लव लव
यु बिलीव इन लव लव
वि बिलीव इन लव लव
दुनिया में मिलता है जानेमन
मुश्किलों से प्यार प्यार
इश्क विश्क प्यार व्यार
आँखों ही आँखों में
करलो तुम नजरें चार
जिंदगी में होता है सब को एक बार
इश्क विश्क प्यार व्यार
इश्क विश्क प्यार व्यार
आई बिलीव इन लव लव
आई बिलीव इन प्यार व्यार
आई बिलीव इन लव लव
आई बिलीव इन प्यार व्यार
इश्क विश्क प्यार व्यार
इश्क विश्क प्यार व्यार
Ishq Vishk Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Mujhpe Har Haseena: