मिलने को जब जब भी,
जी ललचाता है,
प्रेम तुम्हारा हमको,
खाटू खींच लाता है।।
खाटू के गाँव की,
वो तंग गलियाँ,
बाबा के धाम की,
फूलो की बगियां,
खाटू की माटी की,
खुशबू सुहानी,
बाबा के कुण्ड का,
वो निर्मल पानी,
मन का मेल नहाने से,
सब धूल जाता है,
प्रेम तुम्हारा हमको,
खाटू खींच लाता है।।
खाटू में जाते,
हम तो अकेले,
मिलते वहाँ है,
खुशीयो के मेले,
बाबा के प्रेमियों का,
ऐसा परिवार है,
भक्तो में प्रेम का,
बटता उपहार है,
रह रह के खयालों में,
जब ये आता है,
प्रेम तुम्हारा हमको,
खाटू खींच लाता है।।
ऐसा क्या जादू,
तुमने चलाया,
मोहित अपना,
तुमने बनाया,
आँखों से अश्क का,
बहता सैलाब है,
तुम्हारी याद में,
दिल ये बेताब है,
ऐसा क्यों होता है,
समझ ना आता है,
प्रेम तुम्हारा हमको,
खाटू खींच लाता है।।
मिलने को जब जब भी,
जी ललचाता है,
प्रेम तुम्हारा हमको,
खाटू खींच लाता है।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- म्हारा रे बालाजी सालासर वाला भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आ दर्श दिखा दे बाबा श्याम तुझे तेरे लाल बुलाते है
- जीवन का माझी बनके इसने दिखा दिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू ना आऊँ तो जी घबराता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हर घड़ी हर पल तेरा साथ चाहिए श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मिलना है मिलना क्या मिलना हमारा खाटु श्याम भजन
- बोलूंगा जय श्री श्याम खाटू श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरी मेरी खूब बनेगी खूब निभेगी श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जो सिर पे हाथ है तेरा मै तुफां से नही डरता भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हमें निज धर्म पर चलना बताती रोज रामायण-बिन्दु जी
- top 10 krishna wale bhajan lyrics
- पलकों का घर तैयार सांवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स