collection of Punjabi songs lyrics.
Malum Hai Na Song Lyrics Description From Album- Emiway
Lyrics Title: Malum Hai Na
Singers: Emiway
Lyrics: Emiway
Music: jaykll
Music Company: Emiway Bantai.
मालूम है ना Malum Hai Na Song Lyrics In Hindi:
हाँ..
भेजे की हट्टी तो सब लोग की फट्टी
मिले तुझे भी चोप गाने
बरी करके डालु सबपे मट्टी
मैं जैसे कोई भट्टी ये सब साले टट्टी
ज्यादा बजेगा तो सीधा कान पट्टी (checked)
हम मुंबई के छोकरे ज्यादा ना भोक बे
गाने पे उतरे तो सीधा हम ठोकते
ठुकते मिक पे कान के परदे संभल
शाहरुख़ बुला मुझे या फिर बिलाल
मैं तो कर्रा कमाल
मेरी अम्मी केहरि, बाकी को क्या केहरा
मैं नहीं सुन रहा बहरा मैं तो खुद में रेहरा
समंदर सी बातें हाँ काफी गहरा
बदल चूका है मेरा रहना सहना
बोल तेरी जल रेली है ना है ना
माँ के गले में है मोटा गहना
मुझे गर्व मेरे अब्बा कहते बेटा है ना (haq se)
काम ऐसा करो की
घर वालो को गर्व होना चाहिए बावा
बाकी एल्बम आ रेला है
2021 है आस पास कोई नहीं डीक्कीस है
मालूम है ना हा हा हा
हाँ हाँ गाने पे गाने डाले इत्ते साल
सफलता के साथ मेरे बढ़ते बाल
अबकी बार सोचा पब्लिक ने मांगेला एल्बम
तो दे दूं, कमरे में कह दूँ
बनारा में एल्बम काम अभी भी जारी
कुछ गाने चिल है और सब गाने भरी
जो बैठे भिखारी टैलेंट के साथ
उनलोग की एल्बम मैं नहीं कर्रा बात
जो थे मेरे साथ वो जानते थे राज़
पर अभी की बात बहुत अलग है बात
तू गलत है बा, तू गलत है बा
तू गलत है बा, तू गलत है बा
जो था मेरे साथ वो जानते थे राज़
पर अभी की बात बहुत अलग है बा
तू गलत है बा, तू गलत है बा
तू गलत है बा, नहीं समझेगा बात
मैं अल्लाह तौबा, कर रेला रमज़ान का महीना है
सुनता नहीं दुनिया में क्या किसका कहना है
मुझको तो रहना है जैसा हूँ मैं
कभी कभी खुद सोचूँ कैसा हूँ मैं
आज पैसा हूँ मैं मेरे एक एक वर्ड
और धीरे धीरे जानेगा पूरा वर्ल्ड
मेरे बारे चढ़ जारे मेरे पीछे ना पड़
अब चले जारे सड़े जारे क़ामयाबी देख के
लिख रेला बिस्तर को डेक के
मारूँगा फेंक के भागेंगे बार्स
ज्यादा बोलूंगा तो सबकी उदास
फिलहाल तो कोई भी नहीं पास
मैं आ रेला अव्वल
महाराष्ट्रा छोकरा तुला मी ज़व्वल
अलग है लेवल ओग फ्रॉम डे वन
लाइफ मेरी हेवन लवण ना देवन किस्से से
नया बिज़नेस प्लान मैं हूँ बिजी बे
डिपेंड नहीं होने का किसी पे
PC पे करता था काम
एप्पल मेरे लिए नहीं था बे आम
मेरी ज़िन्दगी में जो भी होरा है
उन सारे चीज़ों का मैं खुद पे इलज़ाम लून
लाइफ है परीक्षा दे रेला एग्जाम हूँ
फिलाल मैं कलम हूँ
काल्म फिर फुल स्टोर्म
जो भी करूँ ड्राप वो सारे हिट सांग
ये करे सिर्फ फ्लिप मैं करूँ हिट बोंग
बहुत स्ट्रांग रैप गेम को खेलेला जैसे पिंग पोंग
डिंग डोंग मेरे दरवाज़े पे
काम वाम लेके अब सब आ रेले
इज़्ज़त और शोहरत हम दबा के काम रेले
खुदा के अलावा कोई नहीं कुछ करेगा हमारे लिए
सब जा रेले समझ लो बावा
यहाँ पे कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता है
खुद के लिए करना पड़ता है बवा उठो और दौड़ो
बाकी एल्बम आ रेला है, इंतज़ार करो ईद पे
अभी के लिए इतना काफी है
और जो हेट फैला रेले
उनके लिए अपनी दिल से माफ़ी है हा हा हा
Peace out!
Other Song Lyrics
Official Music Video of Malum Hai Na: