collection of Bollywood songs lyrics.
Maare Gaye Gulfaam Song Lyrics Description From Movie- Teesri Kasam
Lyrics Title: Maare Gaye Gulfaam
Movie: Teesri Kasam
Singers: Lata Mangeshkar
Lyrics: Hasrat Jaipuri
Music: Shankar-Jaikishan
Music Company: Saregama.
मारे गए गुलफाम Maare Gaye Gulfaam Song Lyrics In Hindi:
मारे गए गुलफाम
अजी हाँ मारे गए गुलफाम
मारे गए गुलफाम
अजी हाँ मारे गए गुलफाम
उल्फत भी रास ना आयी
अजी हाँ मारे गए गुलफाम
इक सब्ज परी देखि
और दिल को गवां बैठे
मस्ताना निगाहों पर
फिर होश लुटा बैठे
मस्ताना निगाहों पर
फिर होश लुटा बैठे
फिर होश लुटा बैठे
काहे को मैं मुस्कुराई
अजी हाँ मारे गए गुलफाम
मारे गए गुलफाम
अजी हाँ मारे गए गुलफाम
आबरू की कटारी से
नैनो की दोधारी से
वो हो के रहे ज़ख़्मी
इक बाद-ए-बहारी से
वो हो के रहे ज़ख़्मी
इक बाद-ए-बहारी से
इक बाद-ए-बहारी से
ये ज़ुल्फ़ क्यूँ लेहेराई
अजी हाँ मारे गए गुलफाम
मारे गए गुलफाम
अजी हाँ मारे गए गुलफाम
इस प्यार की मेंहफ़िल में
वो आये मुक़ाबिल में
वो तीर चले दिल पर
हलचल सी हुई दिल में
वो तीर चले दिल पर
हलचल सी हुई दिल में
हलचल सी हुई दिल में
चाहत की सज़ा पायी
अजी हाँ मारे गए गुलफाम
मारे गए गुलफाम
अजी हाँ मारे गए गुलफाम
उल्फत भी रास ना आयी
अजी हाँ मारे गए गुलफाम
Teesri Kasam Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Maare Gaye Gulfaam: