Maangi Duaein Song Lyrics Description From Album- Raghav Chaitanya
Lyrics Title: Maangi Duaein
Singers: Raghav Chaitanya
Lyrics: Shradha Pandit
Music: Salim-Sulaiman
Music Company: Salim-Sulaiman.
मांगी दुआएं Maangi Duaein Song Lyrics In Hindi:
यादों के सहारे
जी रहे हैं आज भी
लम्हें जो गुज़ारे
वो पुकारें आज भी
बांधे थे जो मन्नतों के धागे जैसे खुल गए
पलकों पे ख्वाब थे वो आंसुओं से धूल गए
मांगी दुआएं तुम मिल जाए
मांगी दुआएं आज भी
मांगी दुआएं तू फिर आए
मांगी दुआएं आज भी
हो..
जब से खतम हुआ
तेरा मेरा सिलसिला
धड़कने इस दिल से भी बेज़ार हैं
जैसे लगी नज़र किसी की हम बिछड़ गए
ऐसे तड़पे हम की जैसे मर गए
बस एक इलतेजा क़बूल कर मेरे खुदा
जो हम मिल गए
तो फिर ना हो पाएँ जुदा
मांगी दुआएं तू मिल जाये
मांगी दुआएं आज भी
मांगी दुआएं तू फिर आए
मांगी दुआएं आज भी
सारे दर्द तेरे
करदे मेरे नाम तू
मेरी जान तुम पे
हर खुशी को वार दूँ हो
हो.. हो..
मांगी दुआएं तू मिल जाये
हो..
Other Song Lyrics
Official Music Video of Maangi Duaein: