दुर्गा माँ भजन माँ शारदे तुम्हे आना होगा विणा मधुर बजाना होगा भजन लिरिक्स
तर्ज – झिलमिल सितारों का।
माँ शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।
सा रे गा मा प ध नी सा,
मैया मैं तो जानूँ ना,
सात स्वरों को मैया,
मैं तो पहचानू ना,
कीर्तन में मैया तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मां शारदे तुम्हें आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।
तू ही अम्बे तू ही दुर्गा,
तू ही महाकाली है,
भक्तो की अम्बे माँ,
करती रखवाली है,
ज्योति में तुमको समाना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदे तुम्हें आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।
तेरे बिन मैया मेरी,
साधना अधूरी है,
सबसे पहले मैया तेरी,
वंदना जरुरी है,
ताल से ताल मिलाना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
माँ शारदे तुम्हें आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।
मां शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मेरे मन मंदिर में मैया आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा,
मां शारदे तुम्हे आना होगा,
विणा मधुर बजाना होगा।।
- माँ शारदे वर दे हमें तेरे चरण का प्यार दे भजन लिरिक्स
- माँ शारदे कहाँ तू वीणा बजा रही हैं भजन लिरिक्स
- दातिये कर छावां तेरे प्यार दी ठंडड़ी छां
- आयो आयो नवरात्रि त्यौहार भजन लिरिक्स