दुर्गा माँ भजन माँ मैं तेरी कठपुतली तेरा हुक्म बजाऊंगी भजन लिरिक्स
स्वर – सौरभ मधुकर
तर्ज – आ जाओ भोले बाबा मेरे।
माँ मैं तेरी कठपुतली,
तेरा हुक्म बजाऊंगी,
तू डोर हिलाना मावड़ी,
मैं नाच दिखाऊगी,
माँ मै तेरी कठपुतली।।
मेरा वजूद कुछ नहीं,
मैं जड़ हूँ मावड़ी,
माँ तेरे एक इशारे पे,
चेतन हो जाऊंगी,
तू डोर हिलाना मावड़ी,
मैं नाच दिखाऊगी,
माँ मैं तेरी कठपुतली।।
मेरी नकेल तो,
तेरे हाथों में है मईया,
तू चाहे जिधर घुमा ले,
मैं घूम जाऊंगी,
तू डोर हिलाना मावड़ी,
मैं नाच दिखाऊगी,
माँ मैं तेरी कठपुतली।।
तेरे ‘हर्ष’ को दरबार में,
जितना नचा लेना,
दुनिया में नहीं नचाना,
मैं थिरक ना पाऊँगी,
तू डोर हिलाना मावड़ी,
मैं नाच दिखाऊगी,
माँ मैं तेरी कठपुतली।।
माँ मैं तेरी कठपुतली,
तेरा हुक्म बजाऊंगी,
तू डोर हिलाना मावड़ी,
मैं नाच दिखाऊगी,
माँ मैं तेरी कठपुतली।।
- मैया थारो रूप मन भायो जियो हरषायो भजन लिरिक्स
- अर्जी तू मेरी सुनले मेरी मैया शेरावाली भजन लिरिक्स
- मैं हर दिन हर पल हर लम्हा माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ
- जय हो माई कालका जीवे तेरा बालका भजन लिरिक्स
- म्हापे जद भी मुसीबत कोई आवन लागे माता भजन लिरिक्स