दुर्गा माँ भजन माँ को कभी तुम भूल ना जाना भजन लिरिक्स
Singer – Panna Gill
तर्ज – सागर किनारे दिल ये।
माँ को कभी तुम भूल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
पूछो जिनकी माँ नहीं होती,
आँखे उनकी दिन रात रोती,
भूल से माँ को कभी ना रुलाना,
माँ को कभी तुम भुल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
माँ बच्चो की जा होती है,
चोट लगे तो तुझे माँ रोती है,
माँ का ये आँचल भूल ना जाना,
माँ को कभी तुम भुल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
खुद रात जागे तुझको सुलाए,
कानो में प्यारी लोरी सुनाए,
माँ नाम सबसे ऊँचा देवों ने माना,
माँ को कभी तुम भुल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
माँ को कभी तुम भूल ना जाना,
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
- कुलदेवी की पूजा जो करता है दिन रात भजन लिरिक्स
- मैया थारो रूप मन भायो जियो हरषायो भजन लिरिक्स
- अर्जी तू मेरी सुनले मेरी मैया शेरावाली भजन लिरिक्स
- मैं हर दिन हर पल हर लम्हा माँ ज्वाला के गुण गाता हूँ