दुर्गा माँ भजन माँ के आँचल की छाया तू और कहीं ना पाएगा लिरिक्स
स्वर – रामकुमार लक्खा जी।
तर्ज – चढ़ता सूरज धीरे धीरे।
माँ के आँचल की छाया,
तू और कहीं ना पाएगा,
मईया का दर छोड़ के,
दुनिया से कहाँ जाएगा,
माँ के नाम को भुलने वाले,
हर पल तू पछताएगा।।
माँ नाम एक पल भी,
मन से जो भुलाएगा,
दर दर वो भटकेगा,
ठोकरे ही खाएगा,
भक्ति के सागर से,
एक बून्द भक्ति की,
मिल जाए तुझको जो,
भव से तर जाएगा,
प्यार कही मिलता नहीं,
माँ के दर जो मिलता है,
फूल उस चमन के जैसा,
और कहाँ खिलता है,
मईया के बिन,
जीवन अपना तू कहाँ बिताएगा,
माँ के नाम को भुलने वाले,
हर पल तू पछताएगा।।
मईया के दर की ये,
दुनिया तो दीवानी है,
क्यों माँ की ममता महिमा,
तूने ना जानी है,
क्यों तेरी आँखों का,
आज सूखा पानी है,
माँ का प्यार भुला क्यों,
करता नादानी है,
कष्ट अपने बच्चों का,
मईया ही मिटाती है,
बेटा जो भूले क्या,
माँ पे बीत जाती है,
ना कर ऐसा वर्ना,
तू भी पूत कपूत कहाएगा,
माँ के नाम को भुलाने वाले,
हर पल तू पछताएगा।।
माँ के आँचल की छाया,
तू और कहीं ना पाएगा,
मईया का दर छोड़ के,
दुनिया से कहाँ जाएगा,
माँ के नाम को भुलने वाले,
हर पल तू पछताएगा।।
- महाकाल की नगरी वाली हरसिद्धि की जय भजन लिरिक्स
- नवरात्रि पर माता के हिंदी भजन lyrics |Best Navratri Songs Bhajan lyrics
- म्हारे घर में सेठानी को आज मंगलपाठ है भजन लिरिक्स
- मैं झोली पसारे माँ तेरे दर पे आया हूँ भजन लिरिक्स
- कुलदेवी की पूजा जो करता है दिन रात भजन लिरिक्स