दुर्गा माँ भजन माँ ऊँचे पर्वत वाली करती शेरो की सवारी भजन लिरिक्स
Singer – Amit Mutreja
तर्ज – मेरा भोला है भंडारी।
माँ ऊँचे पर्वत वाली,
करती शेरो की सवारी,
अम्बे माँ,
घर में पधारो मेरी माँ,
अम्बे माँ,
घर में पधारो मेरी माँ।।
तेरे नाम की ज्योत जली है,
दर्शन को टोली खड़ी है,
अम्बे माँ,
आरती उतारूं मेरी माँ,
अम्बे माँ,
आरती उतारूं मेरी माँ।।
आँखे दर्शन की है प्यासी,
आजा माता मिटे उदासी,
अम्बे माँ,
चरण पखारूँ मेरी माँ,
अम्बे माँ,
चरण पखारूँ मेरी माँ।।
हम सब भक्ति भाव ना जाने,
पूजा पाठ नहीं कुछ जाने,
अम्बे माँ,
तेरे ही गुण गाऊं ओ माँ,
अम्बे माँ,
तेरे ही गुण गाऊं ओ माँ।।
माँ ऊँचे पर्वत वाली,
करती शेरो की सवारी,
अम्बे माँ,
घर में पधारो मेरी माँ,
अम्बे माँ,
घर में पधारो मेरी माँ।।
- प्राणो से भी प्यारा दादी धाम तुम्हारा भजन लिरिक्स
- मैया तुमको मनावे तेरे भक्त रे ओ मेरी मैया भजन लिरिक्स
- शेरोवाली अम्बे भवानी तेरे नाम को जपते सारे प्राणी लिरिक्स
- मैं हूँ तेरी बेटी मैया हर पल गले लगाती हो लिरिक्स