मझधार फसी नैया
बड़ी दूर किनारा है
एक तू ही आसरा
हारे का सहारा है
सांवरे एक तू ही तो आस है
सांवरे तुझपे ही विश्वास है।।
फिल्मी तर्ज भजन : तुमसे जुदा होकर।
जिनको समझा अपना
वो काम नहीं आये
अब तेरे बिन बाबा
मुझे कौन बचाये
मेरी जीवन नैया का
तू पालनहारा है
एक तू ही आसरा
हारे का सहारा है
सांवरे एक तू ही तो आस है
सांवरे तुझपे ही विश्वास है।।
विश्वास अटल मेरी
नैया ना डोलेगी
गर भाव भरा ह्रदय
मूरत भी बोलेगी
दीनों ने पुकारा है
तू बना सहारा है
एक तू ही आसरा
हारे का सहारा है
सांवरे एक तू ही तो आस है
सांवरे तुझपे ही विश्वास है।।
दुनियाँ में नाम तेरा
सुनकर मैं भी आया
हारे का साथी है
सबने ये बतलाया
मनीष भी हार रहा
तो तुझे पुकारा है
एक तू ही आसरा
हारे का सहारा है
सांवरे एक तू ही तो आस है
सांवरे तुझपे ही विश्वास है।।
मझधार फसी नैया
बड़ी दूर किनारा है
एक तू ही आसरा
हारे का सहारा है
सांवरे एक तू ही तो आस है
सांवरे तुझपे ही विश्वास है।।
- म्हारा सांवरिया सरकार रम रहा खाटू में भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- krishna bhajan selected lyrics
- सावन का महीना घटायें घनघोर भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- दरश दिखा दो ना कन्हैया भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खूबसूरत है आँखे तेरी सांवरे एक नज़र देख ले भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मेरे श्याम सलोने सरकार बना दो बिगड़ी मेरी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स