collection of Punjabi songs lyrics.
Machhli Song Lyrics Description From Album- Pawni Pandey
Lyrics Title: Machhli
Singers: Pawni Pandey, Shahid Mallya
Lyrics: Raahi
Music: Karan Lakhan, Oye Kunaal
Music Company: Glam Angel Studio.
मछली Machhli Song Lyrics In Hindi:
होश खो बैठी जबसे नज़र मिली
मैं मचली मचली ऐसे
जैसे पानी बिन मछली
छिड़ जाए सरगम राग लगे
मेरे जोबन पे तेरे दाग लगे
चिंगारी सुलग रही है
लगता साद ही डालेगा
हो सइयां देखे ऐसे
जैसे मार ही डालेगा
मैं छोरी कागज़ जैसी
लगता फाड़ ही डालेगा
हो रानी yeah हो रानी yeah
होये नज़रें कातिल अदाओं में शैतानी है
अँखियाँ मिलावे लड़की दीवानी है
उठी चिंगारी अंगारे भड़के
रोम रोम से बिजली छलके
तानपुरा हो जैसे कोई दिल मेरा सुरताल
हो जैसे आग लगी हो पानी में
मुझे देखा ऐसे रानी ने
दो नैनो का जोड़ा करके चार ही डालेगा
हो सइयां देखे ऐसे
जैसे मार ही डालेगा
मैं छोरी कागज़ जैसी
लगता फाड़ ही डालेगा
हो रानी yeah हो रानी yeah
सोने जैसी कुड़ी मैं सोणी
मुण्डा ओ माय गोष लगे
धुएं जैसा चढ़ता जाए
रोम रोम मदहोश लगे
सोने जैसी कुड़ी मैं सोणी
मुण्डा ओ माय गोष लगे
धुएं जैसा चढ़ता जाए
रोम रोम मदहोश लगे
खुशबु है जैसे उद कोई
उस दिन मेरा ना वजूद कोई
मलाई दूध पे जैसे उतार ही डालेगा
हो सइयां देखे ऐसे
जैसे मार ही डालेगा
मैं छोरी कागज़ जैसी
लगता फाड़ ही डालेगा
हो सइयां देखे ऐसे
जैसे मार ही डालेगा
मैं छोरी कागज़ जैसी
लगता फाड़ ही डालेगा
हो रानी yeah हो रानी yeah
हो रानी yeah हो रानी
हो रानी yeah हो रानी
Other Song Lyrics
Official Music Video of Machhli: