collection of Punjabi songs lyrics.
Bhole Song Lyrics Description From Album- Hansraj Raghuwanshi
Lyrics Title: Bhole
Singers: Hansraj Raghuwanshi
Lyrics: Ricky Giftrulers
Music: Ricky Giftrulers
Music Company: Fatafat Digital.
भोले Bhole Song Lyrics In Hindi:
सब कुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी
तूने ही है सुनि इल्तज़ा मेरी
बन के फ़क़ीर मैं चल्या राह में तेरी
तू ना मिल्या मुझको आस है तेरी
सब कुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी
तूने ही है सुनि इल्तज़ा मेरी
तन एक मंदिर है रूह एक जरिया
तू ना मिलगा चाहे खोज लो दरिया
रहता कहाँ पे तू किस देश भेष में
मिल जा मुझे बस सुन ले इतनी सी फ़रियाद
ना कोई अपना है सब है पराया
तुझसे ही है मोहब्बत बेइंतहा मेरी
सब कुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी
तूने ही है सुनि इल्तज़ा मेरी
बन के फ़क़ीर मैं चल्या राह में तेरी
तू ना मिल्या मुझको आस है तेरी
कठिन सफर में बन के फिर रहा बंजारा
राह में कांटे है फिर भी क्या खूब है नज़ारा
कठिन सफर में बन के फिर रहा बंजारा
राह में कांटे है फिर भी क्या खूब है नज़ारा
जानता है तू भोले हर चित्त की चोरी
तूने है थामि मेरे जीवन की ये डोरी
मेरी ये साँस तू है मेरा विश्वाश तू है
किस्मत की है ना जरुरत लकीरों को मेरी
सब कुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी
तूने ही है सुनि इल्तज़ा मेरी
बन के फ़क़ीर मैं चल्या राह में तेरी
तू ना मिल्या मुझको आस है तेरी
सब कुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी
तूने ही है सुनि इल्तज़ा मेरी
Other Song Lyrics
Official Music Video of Bhole: