वो ख़ुशी में कमाल कर बैठे,
वो ख़ुशी में कमाल कर बैठे,
भोले गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।
मैंने गागर भराई भोले के लिए,
मैंने गागर भराई भोले के लिए,
वो तो गंगा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।
मैंने कलशे भोले के लिए,
मैंने कलशे भोले के लिए,
वो कमंडल से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।
मैंने मंदिर बनाए भोले के लिए,
मैंने मंदिर बनाए भोले के लिए,
वो तो पर्वत से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।
मैंने भोजन बनाए भोले के लिए,
मैंने भोजन बनाए भोले के लिए,
वो भंगिया से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।
वो ख़ुशी में कमाल कर बैठे,
वो ख़ुशी में कमाल कर बैठे,
भोले गिरजा से प्यार कर बैठे,
भोलें गिरजा से प्यार कर बैठे।।
- मेरे शम्भू मेरे भोला मेरे महांकाल आये है भजन लिरिक्स
- आता रहूं दरबार भोलेनाथ भजन लिरिक्स
- बिगड़ी किस्मत को बनाना शिव भोले का काम है भजन लिरिक्स
- कन्हैया का दीदार करने आया तेरे द्वार भजन लिरिक्स