collection of Bollywood songs lyrics.
Bhoola Tujhe Song Lyrics Description From Movie- Blue
Lyrics Title: Bhoola Tujhe
Movie: Blue
Singers: Rashid Ali
Lyrics: Abbas Tyrewala
Music: A.R. Rahman
Music Company: T-Series.
भूला तुझे Bhoola Tujhe Song Lyrics In Hindi:
भूला तुझे
कैसे कहाँ
हुआ तुझसे कब जुदा
या खुदा
हसू या मैं
रोऊँ बता
हुई मुझसे क्या खता
क्या गुनाह
मेरे ख़ुदा
यही है जो मालिक तेरी रज़ा
मेरी आज़माइश है या सज़ा
हयात क़यामत की या है क़ज़ा
मेरे ख़ुदा
भूला तुझे
कैसे कहाँ
हुआ तुझसे कब जुदा
या खुदा
प्यारे ऐ खुदा
प्यारे ऐ खुदा
बचे कोई खुद से भी
बचे ना वो किस्मत से
बचा तो वो बस तेरी अज़मत से
देर से की दुआ
दिल से पहली बार ये आई है
मेरे प्यारे खुदा
मेरे प्यारे खुदा
भूला तुझे
कैसे कहाँ
हुआ तुझसे कब जुदा
या खुदा
हसू या मैं
रोऊँ बता
हुई मुझसे क्या खता
क्या गुनाह
मेरे ख़ुदा
यही है जो मालिक तेरी रज़ा
मेरी आज़माइश है या सज़ा
हयात क़यामत की या है क़ज़ा
मेरे ख़ुदा
मेरे प्यारे खुदा
मेरे प्यारे खुदा
Blue Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Bhoola Tujhe: