भारत में फिर से आजा,
गव्वे चराने वाले,
भारत मे फिर से आजा,
गिरिवर उठाने वाले,
सोतो को फिर जगा जा,
गीता के गाने वाले,
भारत में फिर से आजा।।
दुःख द्वंद्व बढ़ रहे है,
दुष्काल पड़ रहे है,
फिर कष्ट सब मिटा जा,
बंसी बजाने वाले,
भारत मे फिर से आजा,
गिरिवर उठाने वाले।।
गूंजा था जिससे मधुबन,
नाचा था जिससे त्रिभुवन,
वो तान फिर सुना जा,
बंसी बजाने वाले,
भारत मे फिर से आजा,
गिरिवर उठाने वाले।।
है ‘राधेश्याम’ निर्बल,
जन तेरे भक्त वत्सल,
बिगड़ी को फिर बना जा,
बिगड़ी बनाने वाले,
भारत मे फिर से आजा,
गिरिवर उठाने वाले।।
भारत में फिर से आजा,
गव्वे चराने वाले,
भारत मे फिर से आजा,
गिरिवर उठाने वाले,
सोतो को फिर जगा जा,
गीता के गाने वाले,
भारत में फिर से आजा।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- बृज रज में लोट लगाय लीजो तू जब वृन्दावन आए कृष्ण भजन लिरिक्स
- टाबरिया अरदास करे है मत ना टारो जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरा कीर्तन तेरा भजन तू मेरी आदत है कृष्ण भजन लिरिक्स
- इक नज़र हमको देखो बिहारी आस तुमसे लगाए हुए है कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरी याद में मेरा दिल बेकरार हो रहा है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लाल समझाए ले मैया है नटखट तेरो कन्हैया कृष्ण भजन लिरिक्स
- इतनी भक्ति मुझे दे दो बाबा तेरे चरणों की सेवा करूँ मैं कृष्ण भजन लिरिक्स
- ये हमने सुना है तू भगवन भक्तो को उबारा करता है