भक्तो ने मेरे श्याम को
कैसा सजा दिया है
दूल्हे सा बना दिया है
दूल्हे सा बना दिया है।।
फिल्मी तर्ज भजन : तुम जो चले गए तो।
नैनो में डाला कजरा
बालों में डाला गजरा
टिका लगाया है काला
ना ही नज़र का खतरा
देखो ये हार फूलों का
तुमको पहना दिया है
दूल्हे सा बना दिया है
दूल्हे सा बना दिया है।।
दीदार है निराला
श्रृंगार है निराला
देखो भरा ये भक्तो से
दरबार है निराला
सजदे में सारे भक्तो ने
दिल तो बिछा दिया है
दूल्हे सा बना दिया है
दूल्हे सा बना दिया है।।
कैसी है बात देखो
महके है रात देखो
नाचे है ये नविन भी
भक्तो के साथ देखो
बाबा ने राज मेहर से
क्या क्या लिखा दिया है
दूल्हे सा बना दिया है
दूल्हे सा बना दिया है।।
भक्तो ने मेरे श्याम को
कैसा सजा दिया है
दूल्हे सा बना दिया है
दूल्हे सा बना दिया है।।
- हमसे ना भुला जाए तेरा श्याम मुस्कुराना भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- धानी चुनरिया ओढ के मैं नाचू छमाछम मंदिर में
- जिस हाल में रखोगे उस हाल में रह लेंगे भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- आया मैं पैदल आया तेरे दर्शन को आया सेठ सांवरिया
- भज मन कृष्ण कन्हैया नैया पार हो जाए भजन श्याम जी भजन लिरिक्स
- जब जब मैं तुमको याद करूँ तुम दौड़े दौड़े आते हो
- श्याम धणी के द्वार जो भी आएगा भजन श्याम जी भजन लिरिक्स