Badi Mushkil Hai Song Lyrics Description From Movies- Anjaam
Lyrics Title: Badi Mushkil Hai
Movies: Anjaam
Singers: Abhijeet Bhattacharya
Lyrics: Sameer
Music: Anand Milind
Music Company: Gaane Sune Ansune.
बड़ी मुश्किल है Badi Mushkil Hai Song Lyrics In Hindi:
बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूंढ के लाये ना
बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूंढ के लाये ना
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊं, कोई बतलाये ना
मैं रोऊँ या हसूँ, करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हसूँ, करूँ मैं क्या करूँ
बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूंढ के लाये ना
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊं, कोई बतलाये ना
मैं रोऊँ या हसूँ, करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हसूँ, करूँ मैं क्या करूँ
दीवानगी की हद से, आगे गुज़र ना जाऊँ
आँखों में उसका चेहरा, कैसे उसे दिखलाऊँ
दीवानगी की हद से, आगे गुज़र ना जाऊँ
आँखों में उसका चेहरा, कैसे उसे दिखलाऊँ
वो है, सब से हसीं, वैसा कोई भी नहीं
मेरे खुदा, उसकी अदा है बड़ी कातिल
मुझे नहीं पता छाया है क्या नशा
मैं रोऊँ या हसूँ, करूँ मैं क्या करूँ
सपनों में आने वाली, बाहों में कब आएगी
इतने दिनों तक मुझको ऐसे वो तड़पायेगी
सपनों में आने वाली, बाहों में कब आएगी
इतने दिनों तक मुझको ऐसे वो तड़पायेगी
देखूं मुड़के जिधर, ऐ, वहीँ नज़र
मेरी डगर, मेरा सफर, वो मेरी मंज़िल
दीवाना है समां, जागे है अरमां
मैं रोऊँ या हसूँ, करूँ मैं क्या करूँ
बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूंढ के लाये ना
बड़ी मुश्किल है, खोया मेरा दिल है
कोई उसे ढूंढ के लाये ना
जाके कहाँ मैं रपट लिखाऊं, कोई बतलाये ना
मैं रोऊँ या हसूँ, करूँ मैं क्या करूँ
मैं रोऊँ या हसूँ, करूँ मैं क्या करूँ
Anjaam Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Badi Mushkil Hai: