भजन बड़ी दूर से है आये कुछ गम तुझे सुनाने साईं भजन लिरिक्स
तर्ज – कभी गम से दिल लगाया।
बड़ी दूर से है आये,
कुछ गम तुझे सुनाने,
कुछ गम तुझे सुनाने,
इस दिल का हाल बाबा,
मैं जानू या तू जाने,
मैं जानू या तू जाने,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।
किसको मैं दूँ सदाएं,
मेरा कोई भी नहीं है,
क़दमों में तेरे बाबा,
जन्नत मेरी यही है,
बिगड़ा हुआ नसीबा,
बिगड़ा हुआ नसीबा,
आया हूँ अब बनाने,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।
मेरी जिंदगी भी साईं,
कोई जिंदगी नहीं है,
मेरी बंदगी ये बाबा,
क्या बंदगी नहीं है,
दिल का दीया बुझा है,
दिल का दीया बुझा है,
आए उसे जलाने,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।
बड़ी देर हो चुकी है,
कहीं और हो ना जाए,
मेरा कौन है जो मुझको,
खुशियों की दे दुआएं,
कर दे करम की बारिश,
कर दे करम की बारिश,
आये है हम नहाने,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।
पत्थर समझ के मुझको,
ठोकर नहीं लगाना,
तुम पर ही साईं वरना,
हंस देगा ये जमाना,
मैं क्या करूँगा बाबा,
मैं क्या करूँगा बाबा,
लेकर मधुर खजाने,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।
बड़ी दूर से है आये,
कुछ गम तुझे सुनाने,
कुछ गम तुझे सुनाने,
इस दिल का हाल बाबा,
मैं जानू या तू जाने,
मैं जानू या तू जाने,
बड़ी दूर से है आए,
बड़ी दूर से है आए।।
- साई नाम वाली लगन लगा दे बना दे मोहे दीवाना भजन लिरिक्स
- जो साई शरण में रहते हैं भजन लिरिक्स
- दर पे आके तेरे साईं बाबा कुछ सुनाने को दिल चाहता है
- श्रध्दा सबूरी मन में रक्खो साई वचन अनमोल लिरिक्स
- साई उदी ये भक्तो क्या कमाल कर गई भजन लिरिक्स